नारनौल: जिला महेंद्रगढ़ पुलिस ने गांव बापड़ोली में युवाओं और आमजन को नशे के प्रति किया जागरूक
महेंद्रगढ़ पुलिस ने नशा मुक्त समाज बनाने के अभियान में आज सोमवार 3:00 बजे निरीक्षक शारदा व उनकी टीम ने गांव बापड़ोली में युवाओं और आमजन के बीच पहुंचकर। उन्हें नशे के गंभीर दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया। टीम ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए स्पष्ट किया कि नशा न केवल व्यक्ति को बीमार और कमजोर करता है, बल्कि पूरे समाज को खोखला कर देता है।