फर्रुखाबाद: दीपावली के बाद जिले का वातावरण प्रदूषित, बुधवार को एक्यूआई स्तर 159 तक पहुंचा, स्वांस और अस्थमा के मरीजों को होगी परेशानी
फर्रुखाबाद में दीपावली के बाद हवा प्रदूषित होनी शुरू हो गई है। मंगलवार के बाद बुधवार को भी आसमान में स्मॉग छाया रहा। जिले का एक्यूआई 159 तक पहुंच गया। रविवार, सोमवार तक यह कम था। दीपावली पर पटाखों के कारण भी एक्यूआई बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। बुधवार की सुबह सैर सपाटे पर निकलने वाले लोगों की संख्या भी कम रही। खासतौर से लोग बाहर निकलने से बच रहे हैं।