आज़मगढ़: जिला अस्पताल के प्रांगण में फेंकी गई एक्सपायरी दवाइयां, जिम्मेदार बोलने से कस रहे किनारा, स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ी
जिला अस्पताल इन दिनों चर्चा का विषय बन गया है कमरे में दवाइयां जहां धूल फांक रही हैं वही कैंपस में खुलेआम दवाइयां को फेंका गया है स्वच्छता अभियान को पूरी तरह से धज्जियां उड़ाई जा रही है आखिर इन पर कार्रवाई कौन करेगा इस बाबत जब जिम्मेदार ही बेखबर हैं तो सवाल उठता है कि आखिर सरकार लंबे-लंबे लचीलेदार भाषण देती है तो तस्वीर भी तो गवाह ही दे रही है कारवाई कब होगी