भादरा: गांव गोगामेड़ी में गश्त के दौरान संदिग्ध कार से डोडा पोस्त बरामद, कार जब्त, मामला दर्ज
गोगामेड़ी पुलिस ने थानाधिकारी लालबहादूर चन्द के नेतृत्व में भादरा रोड स्थित लक्ष्मी होटल के पास संदिग्ध कार एचआर17ए0660 से 17 किलो 520 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया। कार में कोई व्यक्ति नहीं मिला। अज्ञात चालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं 8/15 व 25 में मामला दर्ज कर जांच खुईया थानाधिकारी राजपाल सिंह को सौंपी गई।