कोंडागांव: कोण्डागांव वनमंडल की बड़ी कार्रवाई, परिक्षेत्र अमरावती के बीजापुर में अवैध इमारती लकड़ी जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार
कोण्डागांव वनमंडल अंतर्गत बीजापुर में वन विभाग की टीम ने आज एक बड़ी छापामारी कार्रवाई करते हुए बीजा और सिलपट प्रजाति की भारी मात्रा में अवैध इमारती लकड़ी जब्त की है। जब्त लकड़ी की अनुमानित कीमत 1 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। यह कार्रवाई वनमंडल अधिकारी चूड़ामणि सिंह के निर्देशानुसार और उप वनमंडल अधिकारी पूर्व कोण्डागांव केजूराम पोयाम के मार्गदर्शन में ....