गभाना: चंडौस क्षेत्र में विद्युत विभाग ने बिजली चोरी रोकने के लिए चेकिंग अभियान चलाया, 8 लोगों के यहां पकड़ी गई चोरी
चंडौस क्षेत्र में बिजली चोरी रोकने के लिए विद्युत विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में टीम ने बुधवार को सुबह आठ बजे चलाए गए छापेमारी अभियान में नगला पदम और चंडौस में आठ लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा। जेई ने बताया कस्बा चंडौस में मंजू देवी, मोहम्मद अली, वासिद अली, शाइस्ता बेगम, सर्वेश देवी, सुमन देवी व नगला पदम में राम अवतार सिंह व नीरज देवी