पिपरई: छैवलाई गांव: गौशाला के कुएं पर दबंग का कब्जा, ग्रामीण ने की कार्रवाई की मांग
छैवलाई में गौशाला के कुएं पर पंप मोटर लगाकर निजी उपयोग का मामला सामने आया है। इस संबंध में ग्रामीण राजेंद्र रघुवंशी ने शुक्रवार को शाम पांच बजे बताया कि प्रीतम शर्मा नामक व्यक्ति ने गऊशाला के कुएं पर पंप मोटर लगाकर अपने खेत में सिंचाई कि गई है । ग्रामीण का कहना है कि इस कारण गौशाला में रहने वाले मवेशी प्यासे हैं और उन्हें पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा।