चौबिया इलाके में पति से कहासुनी के चलते पत्नी ने विषाक्त पदार्थ का सेवन किया है शनिवार सुबह करीब 9 बजे महिला को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टर को देखरेख में इलाज जारी है,बताया गया कि पति से हुई बच्चों को लेकर कहासुनी के चलते विषाक्त पदार्थ का सेवन किया था हालांकि मामले की जानकारी संबंधित थाने को दी गई है।w