धौलपुर: शहर के कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
33, और 11 केवी सब-स्टेशन दरियापुर से निकलने वाले 11 केवी उम्मेदीनगर फीडर पर मरम्मत व रखरखाव का कार्य होने के कारण 17 अक्टूबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। सहायक अभियन्ता एचटीएम जयपुर डिस्कॉम धौलपुर सुमन कुमारी ने गुरुवार की शाम में बताया कि 11 केवी फीडर के राठौर, सुन्दर, राधापुरम, बघेल अवन्तीबाई, गिर्राज, कृष्णा, विष्णुपुरम, बजरंग, लोधी, पीताम्बरा कॉलोनी