बंजरिया: बंजरिया पुलिस ने विभिन्न मामलों में 10 आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा
बंजरिया पुलिस विभिन्न मामलों के 10 आरोपियो को सोमवार गिरफ्तार कर मंगलवार 4 बजे न्यायिक हिरासत में भेज दी। थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि झखिया से 130 लीटर देशी व 31 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ। साथ ही चार शराब तस्कर,दो प्रथमिकी अभियुक्त,एक फरार अभियुक्त व तीन शराबियों को गिरफ्तार की। जिसके बाद सुसंगत धाराओं में प्रथमिकी दर्ज कर अग्रतर कारवाई की गई।