पालकोट: पहान टोली के सैम मैम ने बच्चों को सदर अस्पताल के एमटीसी सेंटर में भर्ती कराने के निर्देश दिए
Palkot, Gumla | Oct 17, 2025 उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजना कि बैठक हुवा।पालकोट प्रखंड के बाघिमा पंचायत स्थित पहान टोली के सैम/मैम बच्चों को सदर अस्पताल के MTC सेंटर में भर्ती कर उनका इलाज कराने का निर्देश दिया।उपायुक्त ने सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना पर विशेष ध्यान देने तथा 15 दिनों में अधिकतम योजना से जोड़ने कहे