जिला कलेक्टर की निगरानी के बाद प्रदूषण नियंत्रण मंडल नगर निगम व जल संसाधन विभाग की ओर से प्रदूषित होती बांडी नदी को लेकर लगातार कार्रवाई हो रही है । ऐसे में औद्योगिक इकाइयों में पानी का परिवहन करने वाले टैंकरों के लिए भी प्रातः 8 से रात 8 बजे का समय निर्धारित किया है। नियम विरुद्ध चलने वाले टैंकरों के खिलाफ कोतवाली थाना पुलिस ने कार्रवाई कर जप्त किए हैं ।