दतिया नगर: तान्या होटल के पीछे यूनियन बैंक ATM से कार्ड बदलकर युवती के खाते से निकाले रुपए, कोतवाली थाने में FIR दर्ज
दतिया शहर में एक बार फिर एटीएम बदलकर ठगी का मामला सामने आया है। एक 20 वर्षीय युवती के साथ अज्ञात व्यक्ति ने एटीएम कार्ड बदलकर खाते से 30 हजार रुपए निकाल लिए। पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार दोपहर 12 बजे कौतवाली पुलिस ने बताया पीड़िता युवती राजकुमारी केवट के साथ 30 हजार रुपये की ठगी हुई हैं।