सोजत: सोजत में रहने वाले एक पीड़ित ने अपने घर के बाहर से बाइक चोरी होने का मामला थाने में करवाया दर्ज
Sojat, Pali | Oct 15, 2025 सोजत में रहने वाले एक पीड़ित की ओर से सोजत थाने में बुधवार को मामला दर्ज करवरकर उसकी बाइक चोरी होने की जानकारी पुलिस को दी है । सोजत थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित की ओर से दर्ज करवाई गई अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसके घर के बाहर उसकी बाइक खड़ी थी जिसे अज्ञात चोर 7 अक्टूबर को चुरा कर फरार हो गए । पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू की ।