नांगल चौधरी: मूलोदी में हत्या का आरोपी सरपंच निलंबित, आर्मी से रिटायर्ड कैप्टन की हत्या का मामला, बीडीपीओ ने ग्राम सचिव को भेजा पत्र
ग्राम सचिव अमित शर्मा ने बताया कि उनके पास सरपंच के निलंबन का लैटर बीडीपीओ से बीते कल ही आया है। जिसके बाद गांव में नया सरपंच चुनने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसका लैटर भी उन्हाेंने जारी कर दिया है। बहुमत वाले पंच को कार्यवाहक सरपंच बनाया जाएगा।