नवाबगंज: बाराबंकी में लटकते बिजली तार, खंभे जर्जरः बेगमगंज-रसूलपुर में खतरा, विभाग पर लापरवाही का आरोप#jansamasya
बाराबंकी शहर के रसूलपुर, बेगमगंज और खाबो इलाकों में लटकते बिजली के तार और जर्जर खंभे लोगों की जान के लिए खतरा बने हुए हैं। स्थानीय निवासियों की बार-बार की शिकायतों के बावजूद, बिजली विभाग इन समस्याओं को नजरअंदाज कर रहा है, जिससे बड़े हादसों की आशंका बढ़ गई है।मोहल्ला रसूलपुर में बिजली के तार टूटे हुए मकानों के गेट और दीवारों के सहारे लटके हुए हैं।