पकड़ी दयाल: ठीकहां गोलगाछी पोखर में डूबे बच्चे के शव को ग्रामीणों ने पुल के नीचे से निकाला, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पकड़ीदयाल प्रखंड के ठिकहा गांव स्थित गोलगाछी पोखर में डूबे 14 वर्षीय रूपलाल मुखिया का शव सोमवार को दूसरे दिन बरामद किया गया। रूपलाल रविवार को पोखर में स्नान करने के दौरान डूब गया था। घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रविवार को खोजबीन की, लेकिन शव नहीं मिल सका। सोमवार को दोपहर में ग्रामीणों ने पुल के नीचे से शव को बाहर निकाला।