बेलसंड: अंचल निरीक्षक बेलसंड की सक्रियता, ओडी जांच व गश्ती दलों का औचक निरीक्षण किया
सीतामढ़ी एसपी के निर्देशानुसार अंचल निरीक्षक, बेलसंड द्वारा विधि-व्यवस्था संधारण एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विभिन्न थाना क्षेत्रों में ओ.डी. जांच, गश्ती दल एवं डायल–112 की सतर्कता और सक्रियता की भी जांच की गई साथ ही थाने का भी औचक निरीक्षण किया गया।