पटना ग्रामीण: मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन मीठापुर-महुली एलिवेटेड पथ का लिया जायजा, जल्द पूरा करने का दिया निर्देश
शनिवार की दोपहर 1:00 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीठापुर-महुली फोरलेन एलिवेटेड रोड निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए, जिससे आवागमन सुगम होगा और ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी। रोड में सिपारा पुल और रेलवे क्रॉसिंग के पास सर्विस रोड भी बनेगा, जिससे पटना और बाहर जाने वालों को सुविधा मिलेगी।