भीलवाड़ा: 58 लीटर हथकड़ शराब बरामद, आबकारी ने की कार्रवाई, पुराना केस भी निपटा, अभियुक्त किया गया गिरफ्तार
भीलवाड़ा। प्रतापनगर थाना क्षेत्र के बिलिया खुर्द में आबकारी विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए करीब 58 लीटर अवैध हथकड़ शराब बरामद की। आबकारी प्रहराधिकारी धोलाराम विश्नोई ने बताया कि जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में जाब्ते के साठ गश्त पर थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली।सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए टीम ने एक खाली प्लॉट पर दबिश दी।