पीरो थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब शिक्षण संस्थानों के सामने भी वाहन सुरक्षित नहीं रह गए हैं। ताजा मामला आरकेड इंटरनेशनल स्कूल, पीरो के सामने से मोटरसाइकिल चोरी का है, जहां दिनदहाड़े चोर एक पैशन प्रो बाइक लेकर फरार हो गए और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही।