मुजरिया थाना क्षेत्र के गाँव कोल्हाई में बाजार करने आये युवक कि बाइक चोरी हो गयी, पीडीत बिट्टन पुत्र छोटे शाह निवासी असोली नें पुलिस को दिये प्रार्थना पत्र में बताया है कि अपनी बाइक HF - Deluxe जिसका नंबर UP24V5457 खड़ी कर बाजार करने गया था। जब बाजार करके बापस लौटा तो उक्त चोर बाइक को चोरी कर ले गये। पीड़ित कि तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है।