घट्टिया: संवाद योजना के तहत जिला उज्जैन में चयनित नवांकुर संस्थाओं की बैठक संपन्न
Ghatiya, Ujjain | Oct 31, 2025 संवाद योजनांतर्गत चयनित नवांकुर संस्थाओं की बैठक स्मार्ट सिटी सभागार में कार्यपालक निदेशक की अध्यक्षता में आयेाजित की गई। मुख्या अतिथि श्रीमती अजीता परमार शासी निकाय सदस्य एवं डॉ. बकुल लाड कार्यपालक निदेशक म.प्र. जन अभियान परिषद शिवप्रसाद मालवीय संभाग समन्वयक द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया गया।