इटावा: करणीसेना ने शहर में खुले में संचालित मीट दुकानों और मंदिरों के समीप शराब दुकानों को हटवाने के लिए डीएम को सौंपा ज्ञापन
Etawah, Etawah | Sep 17, 2025 करणी सेना ने बुधवार की दोपहर एक बजे जिलाध्यक्ष धरतेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में आगामी नवरात्रि के चलते शहर में खुले आम संचालित हो रही मीट की दुकानों को बंद कराने एवं मंदिरों के समीप खुली शराब की दुकानों को हटाए जाने को लेकर जिलाधिकारी को संबोधित दो सूत्रीय ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सोपा गया। ज्ञापन देने वालों में आशीष चौहान मनजीत तोमर राहुल मिश्रा र