इटावा: चौबिया के नगला पाय में नवविवाहिता की संदिग्ध हालतों में मौत, डेढ़ साल के बेटे को छोड़ ससुरालीजन हुए फरार, हत्या का आरोप
Etawah, Etawah | Sep 17, 2025 चौबिया के नगला पाय गांव में बुधवार सुबह नवविवाहिता नीतू पत्नी सौरव की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। उसका शव ससुराल में कमरे में पड़ा हुआ स्वजन को मिला जबकि पति एवं अन्य ससुरालीजन डेढ़ साल के मासूम बेटे को शव के पास छोड़कर भाग गए। मायके वालों ने अतिरिक्त दहेज को लेकर बेटी की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी एवं मुदकमा दर्ज