इटावा: कोतवाली इलाके में पत्नी के मायके जाने और कर्ज के दबाव से परेशान निजी अस्पताल के कंपाउंडर ने फांसी लगाकर दी जान
Etawah, Etawah | Sep 17, 2025 कोतवाली इलाके के नई बस्ती अबूधाबी मुहल्ले में बुधवार सुबह प्राइवेट अस्पताल में कंपाउंडर के रूप में काम करने वाले युवक अजय ने साड़ी के फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। तीन दिन पहले विवाद के बाद पत्नी के मायके चले जाने एवं उधार लिए 40 हजार रुपये लौटाने को लेकर युवक काफी परेशान था। घटना से स्वजन में चीख-पुकार मच गई। पुलिस एवं फारेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की।