पटियाली: पटियाली थाना पुलिस ने टिमरुआ पुल से दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 7 किलोग्राम प्रतिबंधित मांस बरामद
पटियाली थाना पुलिस ने दो अभियुक्तों को प्रतिबंधित मांस के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। कोतवाली SHO लोकेश भाटी ने ग्राम टिमरुआ पुल से बाइक पर सवार सोहिल पुत्र नवी खान व वसीम पुत्र यासीन निवासीगण भरगैन को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 7kg प्रतिबंधित मांस बरामद हुआ। पकड़े गए मांस का सैंपल प्रयोगशाला में परीक्षण के लिए भेजा गया है।