ठाकुरद्वारा: कोतवाली ठाकुरद्वारा क्षेत्र के सुरजननगर-स्योहारा रोड पर खनन माफियाओं ने कार सवार व्यक्ति को पीटा
खनन माफियाओं ने कार सवार व्यक्ति को पीटा खनन लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली के कार के सामने आने पर हुआ विवाद राहगीरों ने मारपीट की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल आरोपियों पर जबरन कार का दरवाजा खोलकर बाहर खींचने और मारपीट व शीशे तोड़ने का आरोप पीड़ित जोगेंद्र सिंह, निवासी रामनगर जनपद बिजनौर, ने तहरीर देकर की कार्रवाई की मांग।