पूंगल: सोलर पैनल चोरी के आरोप में गिरफ्तार किए गए आरोपी, पूगल पुलिस ने 24 पैनल और बोलेरो पिकअप किया जब्त
Poogal, Bikaner | Sep 20, 2025 पूगल पुलिस ने सोलर प्लांट से चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 24 सोलर पैनल ओर एक बोलेरो पिकअप गाड़ी जब्त की है। थानाधिकारी पवन कुमार ने बताया कि चोरी के आरोप में सुनील कुमार निवासी किकरवाली जोहड़ी ओर निखिल कुमार निवासी सूरतगढ़ को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ में ओर भी वारदात खुलने की संभावना है।