विष्णुगढ़: विष्णुगढ, टाटीझरिया और दारू प्रखंड में कार्तिक पूर्णिमा पर नदियों में उमड़ा आस्था का सैलाब
विष्णुगढ, टाटीझरिया और दारू प्रखंड में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर नदियों में आस्था का सैलाब उमडा। पवित्र कार्तिक मास के समापन एवं कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर विष्णुगढ प्रखंड के भास्कर धाम, उतर वाहिनी जमुनिया नदी और आसपास के इलाकों में बुधवार क़ो भक्ति, आस्था एवं उल्लास का अद्धभुत नजारा देखने को मिला। इस अवसर पर घरों में भी विशेष पूजा-अर्चना किया गया।