दतिया नगर: दतिया शहर के राजगढ़ चौराहे पर गोली लगने से युवक घायल, अस्पताल में इलाज जारी, कोतवाली पुलिस जांच में जुटी
कोतवाली थाना अंतर्गत राजगढ़ चौराहे पर शनिवार रात्रि में गोली लगने एक युवक घायल हो गया। गोली की सूचना पर मौके पर पहुँची कोतवाली पुलिस में घायल युवक को शनिवार रात्रि में साढ़े 10 बजे जिला अस्पताल पहुँचाया। जहां पर उसका इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार बरोदी पवन पुत्र प्रमोद शर्मा डबरा से धान बेचकर आ रहा था। तभी वहगंज राजगढ़ फाटक के पास अपने चाचा के घर पर रुक गया।