सिमरी बख्तियारपुर: सम्हरखुर्द गांव में सत्संग से लौट रहे पुजारी की आंधी में आने से मौत, गांव में सन्नाटा
सलखुआ प्रखंड में तेज आंधी की चपेट में आने से एक पुजारी की मौत हो गई। मौत से पूरा परिवार में सन्नाटा पसर गया। मृतक की पहचान चिरेया थाना क्षेत्र के सभरखुर्द पंचायत के साभरकला निवासी 50 वर्षीय राजपति चौधरी के रूप में हुई है। पुलिस ने रविवार की दोपहर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वे सत्संग से लौटते समय हादसे की शिकार हुई।