चंपावत जिला मुख्यालय के प्रधान डाकघर में फूंके हुए यूपीएस को ठीक कर दिया है। 24 नवंबर से यूपीएस फूंकने के कारण पूरे सप्ताह तक कामकाज के साथ-साथ जमा निकासी और स्पीड पोस्ट आधार कार्ड बनाने तक की सेवा बाधित हो गई थी। इसके बाद आज शनिवार को यूपीएस ठीक होने के बाद अब सोमवार से काम का सुचारु हो जाएगा। पोस्ट मास्टर आईडी जोशी ने बताया कि यूपीएस को ठीक कर लिया गया है।