करेरा: बालिका छात्रावास करैरा में मप्र स्थापना दिवस पर पुलिस ने छात्राओं व अभिभावकों को ऑपरेशन मुस्कान के बारे में जागरूक किया
करैरा मप्र स्थापना दिवस पर पुलिस मुख्यालय मध्य प्रदेश भोपाल के निर्देश पर 1 से 31 नबंवर तक मुस्कान अभियान चलाया जा रहा है इसी तारतम्य में पुलिस थाना करैरा की टीम ने उपनिरीक्षक अंजलि सिंह की अगुवाई में एससी व एसटी उत्कृष्ट छात्रावास करैरा में जाकर छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को जागरूक किया।छात्राओं को बिना बताए कहीं नहीं जाने व किसी के लालच व झांसे में ना आएं