उमरेठ: तकनीकी शिक्षा और स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेंद्र पटेल पचधार में, सिरप पीड़ितों के परिजनों से की चर्चा
प्रदेश के तकनीकि शिक्षा और स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल रविवार को डेढ़ बजे तमोरडोंगरी पहंुचे। मोरडोंगरी के पचधार में उन्होंने सिरप से मृत गार्विक पवार और मयंक सूर्यवंशी के परिजनों से चर्चा की। परिवार से मिलकर उन्होंने सांत्वना दी। कहा कि सिरप कांड का कोई भी दोषी नहीं बचेगा।पचधार के मयंक सूर्यवंशी और गार्विक पवार की जहरीला सिरप पीने से मौत हुई थी।