लखीसराय: लखीसराय जिले में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा बलों का फ्लैग मार्च
लखीसराय जिला के 167 सूरजगढ़ा विधानसभा एवं 168 लखीसराय विधानसभा में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में 6 नवंबर को मतदान होगा. इसे लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं लखीसराय पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च किया जा रहा है. बुधवार के अपराह्न 7 बजे मननपुर स्टेशन रोड में फ्लैग मार्च किया गया ताकि लोग भय मुक्त होकर मतदान कर सकें.