गिद्धौर: उपायुक्त ने आम लोगो से किया अपील की आज शाम <nis:link nis:type=tag nis:id=MainBhiElectionAmbassador nis:value=MainBhiElectionAmbassador nis:enabled=true nis:link/> के साथ सोशल मीडिया पर करें पोस्ट
उपायुक्त ने आज आम लोगो से अपील करते हुए कहा कि शाम 6 बजे से रात 8 बजे के बीच सोशल मीडिया पर आप एक वोट से जुड़े रंगोली, अपना मन्तव्य, स्लोगन सहित अन्य तरह के पोस्ट जरूर करें। उन्होंने कहा ये कैंपेन में सभी आम लोग जरूर भाग लें। साथ ही उन्होंने कहा कि लगातार लोकसभा चुनाव को लेकर जगह जगह पर कई कार्यक्रम करवाए जा रहे हैं जिससे इस शत प्रतिशत मतदान हो सकें।