नवा बाज़ार: नावाबाजार थाना क्षेत्र में पलामू पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान, लोगों को किया जागरूक
नावाबाजार थाना क्षेत्र के सोहदार्ग कला, सोहदार्ग खुर्द, कुंभी कला, कुंभी खुर्द, तमदागा, मल्लाह टोली सहित अन्य गांवों में गुरूवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे अफीम और पोस्ता की खेती को रोकने के लिए पलामु पुलिस के द्वारा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने अफीम और पोस्ता की खेती न करने की शपथ ली।