हसनपुर: जमीन के विवाद में दबंगों ने महिला पर किया जानलेवा हमला, रहरा में घटना का लाइव वीडियो हुआ वायरल
सुधा पत्नी शिवकुमार ग्राम रहरा थाना रहरा जनपद अमरोहा की मूल निवासिनी है।दिनांक 25.09.2025 को समय लगभग 05.00 बजे शाम के मैं अपनी दुकान पर बैठी थी व मेरे पति शिवकुमार, मेरे दोनो बच्चे कृष्ण कुमार व गोपाल तथा मेरे भाई सुभाष पुत्र रमेश व भतीजा अनुज पुत्र रामप्रकाश निवासीगण मल्हपुर जन्नू थाना कोतवाली बिलारी जिला मुराबादाबाद भी दुकान पर बैठे थे।