रायगढ़: गौधाम योजना में खाई, क्या फिर वही पुराना खेल होगा? 53 गोठानों के लिए 68 आवेदन, संबलपुरी में 5 ने मारी सेंध
रायगढ़: दिन गुरुवार सुबह 11 बजे भाजपा की सरकार आने के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने गोदहन न्याय योजना के बंद पड़े गोठानों को “गौधाम” का नया लेबल चस्पा कर निजी हाथों में सौंपने की कवायद शुरू कर दी है। दावा है कि निराश्रित गौवंश की देखभाल, नस्ल सुधार, चारा विकास और गौ-आधारित उद्योग खड़े होंगे। हकीकत यह है कि जमीनी स्तर पर अभी तक ज्यादातर गोठान खाली पड़े हैं, भ्रष्टाच