बक्सर: वीर कुंवर सिंह चेकपोस्ट पर ट्रक से शराब तस्करी, तहखाने से 299 पेटी (2655 ली.) शराब जब्त, तस्कर गिरफ्तार
Buxar, Buxar | Oct 8, 2025 यूपी-बिहार सीमा पर स्थित वीर कुंवर सिंह चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी सफलता हासिल की। विभाग ने एक ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद की है। जांच के दौरान ट्रक नंबर UK04CC1822 से 299 पेटियों में भरी कुल 2655 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। इस संबंध में हरियाणा राज्य के तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।