बारां: कोटा रेंज में मंदिर चोरी, लूट, डकैती व नकबजनी में संलिप्त एक आरोपी को बारां पुलिस ने किया गिरफ्तार
Baran, Baran | Oct 15, 2025 बारांपुलिस ने एक सक्रिय संगठित गिरो के वंचित सदस्य को गिरफ्तार किया है आरोपी शाबूदीन पर कोटा रेंज के कहीं थाना क्षेत्र में मंदिर चोरी लूट डकैती और नकबजनी जैसे गंभीर अपराधों के मामले दर्ज है पुलिस अधीक्षक बारां न वांछित एवं फरार अपराधियों की गिरफ्तार के लिए अभियान चलाया था इसी अभियान के तहत शहाबुद्दीन को गड़े पान की झोपड़ियां से गिरफ्तार किया।