आज़मगढ़: आजमगढ़ में आयुष्मान गोल्डन कार्ड में पांचवी रैंक पर नाराज डीएम का फरमान, ANM होगी सस्पेंड, डेंगू संचारी रोग अलर्ट
जिला प्रशासन को अवगत कराया गया कि आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने में आजमगढ़ प्रदेश में पांचवी रैंक पर है डीएम ने संतोष तो जाते कि अंत्योदय कार्ड धारकों और श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों का शपथ प्रतिशत गोल्डन कार्ड बनाया जाए तो वही यह भी निर्देश दिया कि जिन अस्पतालों में अब तक आयुष्मान कार्ड से सुनने इलाज है उनका इंप्लीमेंट निरस्त किया जाए ANM होगी सस्पेंड