सोहावल: अजना गांव की वृद्ध महिला ने परिवार के सदस्य पर जान से मारने की धमकी देने का लगाया आरोप, पूराकलंदर थाने में की शिकायत
थाना पूरा कलंदर क्षेत्र के अंजना गांव की एक वृद्धा महिला शिव कुमारी पांडे उम्र 85 साल ने आरोप लगाया कि पति के मृत्यु उपरांत जमीन 6 हिस्सों में बट गई जिससे उसने अपना जीवन यापन करने के लिए अपने हिस्से की आंशिक अंश भेज दिया जिस पर परिवार के सदस्य जमीन का पैसा लेने के लिए जान से मारने की धमकी दे रहे हैं आज शुक्रवार शाम 6 बजे थाने पर पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई।