दुर्ग: भिलाई नगर निगम के संजय नगर तालाब और दक्षिण गंगोत्री का सोमवार को आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने किया निरीक्षण
Durg, Durg | Oct 13, 2025 भिलाई नगर निगम के संजय नगर तालाब और दक्षिण गंगोत्री का सोमवार को आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय द्वारा किया निरीक्षण,दरअसल सोमवार शाम 7 बजे मिली जानकारी के अनुसार तालाब के वाकिंग ट्रेक को व्यवस्थित करने एवं अन्य रखरखाव व्यवस्था हेतु चर्चा की गई। स्थल पर लगाए गए पेवर ब्लाक उखड़ गए है एवं बाउण्ड्रीवाल गिर गया है, उसका संधारण कराने निर्देशित किया गया है।