शाम्हो अकहा कुरहा: टोटहा गांव के संगत के पास बालू लदी हाइवा पलटी, क्रेन से उठाया गया
*टोटहा गांव के संगत के पास बालू लदी हाइवा पलटी, क्रेन से उठाया गया* टोटहा गांव के संगत के पास रविवार शाम करीब पांच बजे बालू लदी एक हाइवा पलट गई। बताया जा रहा है कि हाइवा सूर्यगढ़ा से सोनवर्षा गांव में लाल बालू पहुंचाने जा रहा था। इसी दौरान सड़क से उतरकर हाइवा पलट गई। घटना के तुरंत बाद क्रेन बुलाकर हाइवा को सीधा किया गया।