मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में समीक्षा बैठक की, जिसमें मुख्य सचिव शशि प्रकाश गोयल, डीजीपी राजीव कृष्ण, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद भी मौजूद रहे। इस बैठक में कार्तिक पूर्णिमा, देव दीपावली और मेलों की तैयारियों की समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि स्नान पर्वों और मेलों के सकुशल आयोजन के लिए स्वच्छता, सुरक्षा और सतर्कता को प्राथमिकता दी जाए।