जलालाबाद: गांव कूरे बंडा भट्टा के निकट पेड़ की उखड़ी जड़ छीनने का विरोध करने पर दबंग ने महिला की उंगली दांत से काटकर किया घायल
शाहजहांपुर जनपद के थाना जलालाबाद क्षेत्र के गांव कूरे बंडा भट्टा निवासी महिला रामगुनी पत्नी वीरपाल ने थाना जलालाबाद में रविवार दिन के 11:00 बजे प्रार्थना पत्र देकर बताया की 1 नवंबर की शाम 6:00 बजे वह सड़क किनारे पेड़ की उखड़ी हुई जड़ जलने के लिए अपने घर ले जा रही थी.तभी पड़ोस के ही जयवीर एवं महिला सरला ने उसे छीन लिया और अपने घर ले गया