बेंगाबाद: बुढ़ियाढाको में ज़मीन विवाद पर तनाव कम करने हेतु पतारी के यादव छात्रावास में शांति बैठक आयोजित
बैंगाबाद प्रखंड क्षेत्र के बुढ़ियाढाको क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर बढ़ते तनाव को सुलझाने हेतु रविवार को 12 बजे गांव पतारी स्थित निर्माणाधीन यादव छात्रावास के सभागार में बैठक आयोजित की गई।जिसमें फॉरवर्ड ब्लॉक के राजेश कुमार सहित कई कार्यकर्ता ओर नेता मौजूद थे।