मधेपुरा: एएसपी ने गम्हरिया थाना में एससी-एसटी कांडों की समीक्षा की, अनुसंधानकर्ताओं को दिए आवश्यक निर्देश
मधेपुरा के अपर पुलिस अधीक्षक प्रवेंद्र भारती ने मंगलवार को दोपहर तीन बजे गमहरिया थाना का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से एससी-एसटी कांडों का पर्यवेक्षण एवं समीक्षा की।थानाध्यक्ष सहित संबंधित अनुसंधानकर्ताओं को लंबित मामलों को शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया। उन्होंने अनुसंधान में तेजी लाने, गवाहों को समय पर पेश करने का निर्देश दिया।